India Vs New Zealand टेस्ट सीरीज में भारत की करारी हार
India Vs New Zealand के Test Series में कीवी ने भारतीय क्रिकेट टीम को क्लीन स्वीप करके New Zealand क्रिकेट टीम ने अपना भारत में पहला Test Series जीतने का मुक़ाम हासिल करके भारतीय टीम के लगातार 18 Test Series जीतने का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया।
चाहे क्रिकेट फैन हो या खिलाड़ी, दिल सबका टूटा है लेकिन इस सीरीज में हार का कारण क्या है? क्या Rohit-Virat की फ्लॉप बैटिंग ज़िम्मेदार है या फिर टॉप ऑर्डर का ख़राब प्रदर्शन?
दरअसल इस Test Series की शुरुआत ही हार से हुई, पहले मैच में Team India टोटल 46 रन पर ही सिमट गया और अपना सीरीज का पहला मैच हार गये।
दूसरा मैच भी कुछ पहले मैच के जैसे ही रहा, टॉप ऑर्डर का अच्छा परफॉरमेंस ना करने के कारण New Zealand ने भारतीय टीम को 113 रन से हराकर भारतीय जमीं पर अपना पहला टेस्ट सीरीज अपने नाम कर लिया।
भारतीय फैन्स को लगा टीम सीरीज के आख़िरी और तीसरे मैच में वापसी करेगी और मैच जीतेगी लेकिन Indian Cricket Team 147 रन का टारगेट पूरा नहीं कर पाये और 121 रन पर सिमट गये।
अब टीम इंडिया को आने वाले सीरीज में अपना प्रदर्शन अच्छा करने पर ध्यान देना चाहिए, हार- जीत तो खेल का नियम है।
Post a Comment