Adani Power ने Bangladesh को बिजली आपूर्ति में 50% की कटौती की

Adani Power Limited की सहायक कंपनी Adani Power Jharkhand Limited (APJL) ने 846 डॉलर के बकाया बिल के कारण अपनी बिजली की आपूर्ति आधी कर दी है।



Power Grid Bangladesh ने सूचित किया है कि प्लांट ने गुरुवार रात से बिजली की आपूर्ति कम कर दी है। 

Bangladesh को बिजली आपूर्ति में कटौती करने से पहले, APJL ने Bangladesh के Power Development Board (PDB) से बुधवार (30 अक्टूबर) तक बकाया भुगतान करने को कहा। इस आशय का एक पत्र Adani Group की ओर से Bangladesh के ऊर्जा सचिव को भेजा गया था|

APJL ने कहा था, "PDB ने Bangladesh Krishi Bank से 170.03 मिलियन डॉलर की राशि के लिए न तो LC (Letter Of Credit) प्रदान किया है और न ही 846 मिलियन डॉलर की बकाया राशि का भुगतान किया है।"


 



No comments

Powered by Blogger.